Thursday, 17 October 2024

Blog shared by Ms. Gurkamal Kaur (Asst. Prof. in Commerce)

जीएसटी

जीएसटी आई, बदला व्यापार,

एक कर में सिमट गया सारा संसार।

सादगी लाई, जटिलता घटाई,

व्यापारियों को राहत की राह दिखाई।


देश के कोने-कोने में एक कर चले,

अब सबका हिसाब एकसाथ चले।

माल यहाँ से वहाँ जब जाए,

टैक्स की उलझन अब ना सताए।


कभी था अलग-अलग करों का बोझ,

जीएसटी ने सबको दिया एक ही रोज।

विकास की गाड़ी अब तेज दौड़ेगी,

नए भारत की कहानी आगे बढ़ेगी।


उन्नति की राह पर हम सब साथ,

जीएसटी लाया व्यापार में विश्वास।

हर व्यापारी अब कहे ये बात,

"जीएसटी ने किया सबका उद्धार।"

No comments:

Post a Comment

ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਨੈਸ਼ਨਲ ਸਟਾਰਟਅੱਪ ਡੇਅ ਮਨਾਇਆ

ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਅਰਬਨ ਅਸਟੇਟ (ਕਪੂਰਥਲਾ) ਵਿੱਚ 'ਨੈਸ਼ਨਲ ਸਟਾਰਟਅੱਪ ਡੇਅ' ਬੜੇ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ। ਇਹ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬਿਜ਼ਨਸ ਸਟੱਡੀਜ਼ ਕਲ...