पहचान
दिल की गहराई से खुद को जानो,
क्या हो तुम पहले ये पहचानो।
अपने कर्म को मजबूत बनाओ,
अपनी जिंदगी को सही राह दिखाओ।
छोड़ दो बातें लोगों की करना,
सबसे पहले तुम अपनी नीयत साफ रखना।
होंगे जीवन में उतार-चड़ाव तेरे,
रख हिम्मत, कर मेहनत होंगे सपने सच तेरे।
ये दुनिया है इक रैन बसेरा,
मिल जाएगा तुझे जो होगा तेरा।
जीवन में तुझे मिल ही जाएगा साथी,
पहले तू हासिल कर कामयाबी।
मत छोड़ तू हाथ अपने सपनों का,
कर रोशन तू नाम तेरे अपनों का।
क्यों बैठा हैं तू इस उलझन में,
जगा एक आत्म-विश्वास अपने मन में।
एक ही है इस जीवन का तराना,
कुछ है खोना तो कुछ है पाना।
दिल की गहराई से खुद को जानो,
खुद की सही पहचान तुम बनालो।
खुद की सही पहचान तुम बनालो
No comments:
Post a Comment